MCA Prime Minister Internship Scheme 2024: युवाओ के लिए टॉप 500 कंपनी में काम करने और 5000 रुपए पाने का मौका !
Table of Contents
भारत सरकार की Ministry of Corporate Affairs (MCA) ने MCA Prime Minister Internship Scheme 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अनुसार युवाओ को 5000 रुपए स्टिपेन्ड और 1 साल का रियल एक्सपीरियंस लेने का अवसर है वो भी टॉप 500 कम्पनीज (companies) में .
MCA Prime Minister Internship Scheme 2024 के लिए वेकन्सी (vacancy )
कुल पद (vacancy ): 80,000+
यदि आप 10वीं, 12वीं पास हैं या ITI, Polytechnic, Diploma या Graduate हैं, तो आप इस स्कीम के लिए योग्य eligible हैं।
MCA Prime Minister Internship Scheme 2024 एप्लीकेशन फीस(Application Fees )
इस इंटर्नशिप (Internship) के लिए कोई भी फीस नहीं होगी |
MCA Prime Minister Internship Scheme 2024 के लिए योग्यता (eligibility)
इस इंटर्नशिप के लिए आपकी अधिकतम(Maximum ) उम्र 24 और मिनिमम (minimum ) उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और 10वीं, 12वीं पास हैं या ITI, Polytechnic, Diploma या Graduate से पास आउट(pass out) होना अनिवार्य है |
MCA Prime Minister Internship Scheme 2024 के लिए अप्लाई कैसे करे
सबसे पहले आपको official वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और आपके पास ये जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- अपना eligibility proof, ID proof और address details पहले से तैयार रखें।
- Photo, signature, और बाकी ज़रूरी documents scan करके रख लें।
- फॉर्म भरने के बाद उसे एक बार ध्यान से check कर लें, तकि कोई गलती न रह जाए।
- सब कुछ सही हो तो फाइनल submission करें और उसका printout ले लें।
MCA Prime Minister Internship Scheme 2024 के बारे में जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)
और अधिक जानकारी के लिए MCA Prime Minister Internship Scheme (https://pminternship.mca.gov.in/login/) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है |