drdo apprentice recruitment 2024: 200 पदों पर अभी आवेदन करें !
डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन(DRDO) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है drdo apprentice recruitment 2024 के लिए | योग्य परीक्षार्थी(candidate) इस पदों के लिए अप्लाई कर सकता है DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट पर drdo.gov.in |
इन पदों के लिए २०० पदों पर भर्ती होगी | इस भर्ती के लिए रेजिस्ट्रशन(registration) प्रक्रिया 24 सितम्बर से होंगी और अगले 21 दिन के लिए ओपन रहेंगी |
और अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े |
शैक्षणिक योग्यता(Educational Eligibility ):
Graduate Apprentice: B.E./B.Tech पास उम्मीदवार (ECE, EEE, CSE, मैकेनिकल, केमिकल)
Technician Apprentice (Diploma): डिप्लोमा पास उम्मीदवार (ECE, EEE, CSE, मैकेनिकल, केमिकल)
Trade Apprentice (ITI): ITI पास उम्मीदवार (NCVT/SCVT) – फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मैकेनिक-डीजल, इलेक्ट्रॉनिक्स-मेकैनिक, इलेक्ट्रीशियन, और COPA (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)
भर्ती का विवरण (Vacancy detail):
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए तीन तरह के अप्रेंटिस पदों पर चयन किया जाएगा:
Graduate Apprentice: 40 पद
Technician Apprentice (Diploma): 40 पद
Trade Apprentice (ITI): 120 पद
आयु सीमा (Age Limit ):
आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, और इसका आकलन 1 अगस्त, 2024 के हिसाब से की जाएगी। यानी जिनकी उम्र 18 से अधिक है, वे आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया(Selection Process):
चयन अकादमिक योग्यता के आधार पर होगा या फिर इंटरव्यू के जरिए। हाँ, एक बात ध्यान रखें कि डॉक्युमेंट्स की सत्यापन प्रक्रिया भी होगी, इसलिए डॉक्युमेंट्स सही और ओरिजिनल होने चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया (Apply Process):
आवेदन करने लिए सबसे पहले पहले NATS और Apprenticeship India पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इसके बगैर आप रेजिस्ट्रशन नहीं कर सकेंगे ।
NATS पोर्टल: https://nats.education.gov.in
Apprenticeship इंडिया पोर्टल: https://apprenticeshipindia.org
अन्य महत्वपूर्ण बातें (Other Important Details):
चयनित उम्मीदवारों को 50% स्टाइपेंड Direct Benefit Transfer (DBT) स्कीम के तहत मिलेगा, इसलिए आधार से जुड़े बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य होंगे |
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, पुलिस वेरिफिकेशन और अन्य डॉक्युमेंट्स भी जरूरी होंगे हैं।
इस भर्ती के लिए अभी आवेदन करे |