ITBP MO Recruitment 2024: अभी 345 मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करे !

ITBP MO Recruitment 2024

Indo Tibetan Border Police(ITBP) ने Super Specialist Medical Officer, Specialist Medical Officer और Medical Officer भर्ती के लिए आमंत्रण माँगा है | योग्य छात्र 25 ऑक्टूबर से ITBP की ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in. पर आवेदन कर सकते है | इस भर्ती के लिए आप अंतिम दिनांक 14 नवंबर 2024 . तक अप्लाई कर सकते है | और अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े |

ITBP MO Recruitment 2024: पदों की जानकारी (Vacancy Details)

कुल पद : 345

Super Specialist Medical Officers: 5 पद
Specialist Medical Officers: 176 पद
Medical Officers: 164 पद

उम्र सीमा (Age Limit)

Super Specialist के लिए आपकी उम्र 50 साल से कम, Specialist Medical Officer के लिए 40 साल से कम और Medical Officer के लिए 30 साल से कम होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र इतनी है तो आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते |

ITBP MO Recruitment: पात्रता मानदंड(Eligibility criteria)

जो छात्र ऊपर दी गयी भर्तियों के लिए इच्छुक है वे एजुकेशनल Qualification के लिए यहाँ दी गयी डिटेल नोटिफिकेशन में देख सकता है |

ITBP MO Recruitment: चयन प्रक्रिया(Selection Process)

इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस में छात्र को इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के बाद उसको e-admit card जारी किया जाएगा जिसमें डॉक्यूमेंटेशन और इंटरव्यू की डिटेल्स होंगी। इंटरव्यू और डॉक्यूमेंटेशन के बाद आपका पीएसटी PST (Physical Standard Test)) और MET (Medical Examination Test) होगा |

इंटरव्यू में छात्र की General Knowledge, academic field में समझ और प्रतिनिधत्व गुण (leadership quality) को परखा जाएगा।

Application Fee:

अगर आप General, OBC या EWS से आते हैं, तो आपको ₹400/- का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं, SC, ST, Ex-servicemen और सभी महिला candidates के लिए application fee में पूरी छूट दी गई है। मतलब आपके लिए ₹0 /- फीस होंगी |

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

Application Start Date: 16 अक्टूबर 2024
Application End Date: 14 नवंबर 2024

ITBP MO Recruitment 2024: जानकारी और प्रारूप (formate)

और अधिक जानकारी के लिए आप ITBP की ऑफिसियल वेबसाइट tbpolice.nic.in पर विजिट कर सकते है |

Join Our Social Networks