Table of Contents
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) राज्य में ग्रुप A और ग्रुप B पदों पर भर्ती के लिए हर साल अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (APPSC CCE) का आयोजन करता है. जो छात्र अरूणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस परीक्षा के लिए इच्छुक है वे ऑफिसियल वेबसाइट appsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के के लिए अप्लाई कर सकता है लेकिन याद रखे ये भर्ती सिर्फ 140 पोस्ट के लिए होगी इसकी पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े |
140 पदों पर होंगी भर्ती
इस साल APPSC CCE 2024 के माध्यम से कुल 140 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों में APCS, APPS, CPDO, ARCS, सहायक निदेशक, DIPRO जैसे ग्रुप A के उच्च पद शामिल हैं. साथ ही ग्रुप B में LO, DLRSO, DDMO, DACO, SS, APO, ASS, ASO, AACO और इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भी भर्ती की जाएगी.
ग्रुप A में निम्नलिखित पदों पर भर्ती होगी:
APCS: 50 पद
APPS: 6 पद
CPDO: 9 पद
ARCS: 2 पद
सहायक निदेशक: 2 पद
DIPRO: 3 पद
ग्रुप B के लिए पद इस प्रकार हैं:
LO: 1 पद
DLRSO: 1 पद
DDMO: 1 पद
DACO: 6 पद
SS: 2 पद
APO: 2 पद
ASS: 1 पद
ASO: 47 पद
AACO: 6 पद
Inspector: 1 पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2024 के अनुसार आपकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
परीक्षा तिथियां और आवेदन प्रक्रिया
APPSC CCE 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है और 10 नवंबर 2024 तक चलेगी. प्रीलिम्स परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर उपलब्ध है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी:
प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स): यह एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जिसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र होंगे.
मुख्य परीक्षा (मेंस): लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन होगा.
आवेदन शुल्क
APST उम्मीदवार: ₹150
अन्य उम्मीदवार: ₹200
विकलांग उम्मीदवार: निःशुल्क
अतिरिक्त जानकारी (Additional Information):
आप और अधिक जानकारी के लिए आप APPSC ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है https://appsc.gov.in/