Table of Contents
भारत के एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक (India Exim Bank) ने EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 के तहत 50 रिक्तियों की घोषणा की है, जो विशेष भर्ती अभियान (विज्ञापन संख्या HRM/MT/2024-25/01) के अंतर्गत है।
EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 के लिए Total Vacancy
कुल वेकन्सी : 50
सामान्य वर्ग (UR) | 22 वेकन्सी |
EWS | 5 वेकन्सी |
OBC | 13 वेकन्सी |
SC | 7 वेकन्सी |
ST | 3 वेकन्सी |
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु **01/08/2024** तक **21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 के लिए Eligibility
अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA/PGDBA/PGDBM/MMS) फाइनेंस, इंटरनेशनल बिज़नेस, या फॉरेन ट्रेड में या फिर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) में पड़े पूरी कर ली है है तो आप इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई कर सकते है |
Eligibility for EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 के लिए स्टिपेन्ड एंड वेतन(Stiped)
ट्रेनिंग के दौरान आपको ₹65,000 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। दो साल की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद आप Deputy Manager के रूप में ₹48,480 – ₹85,920 प्रति माह की सैलरी पर नियुक्त होंगे।
EXIM Bank Management Trainee के लिए आवेदन शुल्क
OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 होगा
SC/ST/PWD/EWS और महिला उम्मीदवारों के लिए केवल ₹100 की एप्लीकेशन की फीस होगी |
आप पेमेंट इंटरनेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते है |
EXIM Bank Management Trainee के लिए कैसे आवेदन करें
इस रिक्रूटमेंट के आप 18 सितंबर 2024 से 07 अक्टूबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
परीक्षा के बारे में जानकारी
और अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ विजिट कर सकते है https://www.eximbankindia.in/careers।
यह परीक्षा एक सुनहरा मौका है जो candidate सरकारी job पाना चाहते है बैंकिग सेक्टर में |