EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 अभी अप्लाई करे 50 वेकन्सी के लिए

Exim Bank Management Trainee Vacancy Recruitment

भारत के एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक (India Exim Bank) ने EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 के तहत 50 रिक्तियों की घोषणा की है, जो विशेष भर्ती अभियान (विज्ञापन संख्या HRM/MT/2024-25/01) के अंतर्गत है।

EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 के लिए Total Vacancy

कुल वेकन्सी : 50

सामान्य वर्ग (UR)22 वेकन्सी
EWS5 वेकन्सी
OBC13 वेकन्सी
SC7 वेकन्सी
ST3 वेकन्सी
Exim Bank Management Trainee Vacancy Recruitment Exam Structure 2024

आयु सीमा:

उम्मीदवार की आयु **01/08/2024** तक **21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 के लिए Eligibility

अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA/PGDBA/PGDBM/MMS) फाइनेंस, इंटरनेशनल बिज़नेस, या फॉरेन ट्रेड में या फिर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) में पड़े पूरी कर ली है है तो आप इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई कर सकते है |

Eligibility for EXIM Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024-25 के लिए स्टिपेन्ड एंड वेतन(Stiped)

ट्रेनिंग के दौरान आपको ₹65,000 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। दो साल की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद आप Deputy Manager के रूप में ₹48,480 – ₹85,920 प्रति माह की सैलरी पर नियुक्त होंगे।

EXIM Bank Management Trainee के लिए आवेदन शुल्क

OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 होगा

SC/ST/PWD/EWS और महिला उम्मीदवारों के लिए केवल ₹100 की एप्लीकेशन की फीस होगी |

आप पेमेंट इंटरनेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते है |

EXIM Bank Management Trainee के लिए कैसे आवेदन करें

इस रिक्रूटमेंट के आप 18 सितंबर 2024 से 07 अक्टूबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

परीक्षा के बारे में जानकारी

और अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ विजिट कर सकते है https://www.eximbankindia.in/careers

यह परीक्षा एक सुनहरा मौका है जो candidate सरकारी job पाना चाहते है बैंकिग सेक्टर में |

Join Our Social Networks