SSC (एसएससी) निम्नलिखित 312 (लगभग) vacancy के लिए अक्टूबर/नवंबर 2024 के महीने में (कंप्यूटर आधारित परीक्षा, पेपर- I के लिए) All India परीक्षा आयोजित करेगा | भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर/सीनियर हिंदी Translator, जूनियर/सीनियर Translator और Translator अधिकारी भर्ती परीक्षा, 2024 के माध्यम से सरकारी job vacancy के समूह ‘बी’ श्रेणी के Non-Gazetted posts के लिए भर्ती करेगा |
SSC Translator Recruitment Examination 2024 Recruitment detail
कुल भर्ती : 312
Pay स्केल-6 | ₹35400-112400 | ट्रान्स्लेशन ऑफीसर के लिए |
Pay स्केल-7 | ₹44900-142400 | सीनियर हिंदी translator के लिए |
Age Limit :
उम्र 18 -30 के बीच होनी चाहिए 01/08 /2024 के हिसाब से |
उम्र रिलैक्सेशन उपलब्ध है गवर्नमेंट नियम के हिसाब से |
एप्लीकेशन फीस
समान्य श्रेणी और ओबीसी के लिए ₹100 /-
SC/ST/PWD श्रेणी के लिए ₹0 /-
आप पेमेंट इंटरनेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते है |
परीक्षा के बारे में जानकारी :
कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2024 के महीने में होगी |
SSC Translator Recruitment Examination 2024 के लिए विवरण और आवेदन प्रारूप |
और अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारूप के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_CHTE_2024_08_02.pdf
यह परीक्षा एक सुनहरा मौका है जो candidate सरकारी job पाना चाहते है हिंदी ट्रांसलेटर सेक्टर में |