UPSC ESE 2025 परीक्षा स्थगित, ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करे ऑफिसियल नोटिफिकेशन (UPSC ESE 2025 Exam Postponed, check Official notification at UPSC official website )

UPSC ESE 2025 1

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission – UPSC) ने हाल ही में UPSC ESE 2025 परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। (has recently decided to postpone the UPSC ESE 2025 exam.) छात्र ऑफिसियल नोटिस यूपीएस ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है | इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

क्यों हुई परीक्षा स्थगित? (Why was the exam postponed?)

इस बार की देरी का कारण भारतीय रेल प्रबंधन सेवा (IRMS) में भर्ती प्रक्रिया में बदलाव है। (The reason for the delay this time is a change in the recruitment process for the Indian Railway Management Service (IRMS).) अब IRMS भर्ती दो तरह से होगी: (IRMS recruitment will now be done in two ways:)

सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) के माध्यम से – ट्रैफिक, अकाउंट्स और कार्मिक सब-कैडर के लिए (through Civil Services Exam – for Traffic, Accounts, and Personnel Sub-cadres)

ESE परीक्षा (ESE Exam) के माध्यम से – सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और दूरसंचार, और स्टोर्स सब-कैडर के लिए (through ESE Exam – for Civil, Electrical, Mechanical, Signal & Telecommunication, and Stores Sub-cadres)

नई परीक्षा तिथियां: (New Exam Dates)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam): 8 जून, 2025 (June 8, 2025)
मुख्य परीक्षा (Main Exam): 10 अगस्त, 2025 (August 10, 2025)

क्या करें अगर आपने पहले ही आवेदन कर दिया है? (What to do if you have already applied?)

अगर आप पहले ही आवेदन कर चुके हैं, तो आपको फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। (If you have already applied, you don’t need to apply again.) लेकिन, आप अपनी आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं। (However, you can make necessary corrections to your application form.)

लेकिन, अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है (But, if you haven’t applied yet) तो देर किस बात की?** (What are you waiting for?) आवेदन का नया विंडो 18 अक्टूबर, 2024 से 22 नवंबर, 2024 तक खुला रहेगा। (The new application window will be open from October 18, 2024, to November 22, 2024.)

आवेदन कैसे करें? (How to Apply?)

आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (You can apply online by visiting the official website of UPSC (upsc.gov.in).) पूरी प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो सकती है, लेकिन घबराइए मत! (The whole process can be a bit complex, but don’t worry!) हमने नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताए हैं: (We’ve mentioned some easy steps below:)

  1. UPSC की वेबसाइट पर जाएं https://upsc.gov.in/ (Visit the UPSC website)
  2. सक्रिय परीक्षा लिंक पर क्लिक करें (Click on the active exam link) और एक लिस्ट सामने आएगी।

Official Notification

Screenshot 2024 10 20 123415

Join Our Social Networks